1- स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने हाल ही में कौनसा खिताब जीता है?
(a) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप
(b) इंडोनेशिया ओपन
(c) थाइलैंड ओपन
(d) रशियन ओपन
Ans (c)
2- योवेरी मुसोवेनी हाल ही में लगातार छठी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(a) नामीबिया
(b) नाइजीरिया
(c) सूडान
(d) युगांडा
Ans-(d)
3- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित “रक्षिता” क्या है?
(a) कार एंबुलेंस
(b) बाइक एंबुलेंस
(c) छोटी पिस्टल
(d) रेस्क्यू बोट
Ans: (b)
4- ब्रिसबेन में गाबा क्रिकेट मैदान (Gaba Fortress Breached) में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ भारत ने निम्नलिखित में से कौन सी ट्रॉफी जीती है?
(a) एशेज
(b) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
(c) आईसीसी टेस्ट ट्रॉफी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
5- नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य हाल के दिनों में पक्षी महोत्सव कलरव (Kalrav) के लिए चर्चित रहा, यह किस प्रदेश में स्थित है?
(a) जमुई (बिहार)
(b) साबरकांठा (गुजरात)
(c) मयूरभंज (ओडिशा)
(d) बलिया (उत्तर प्रदेश)
Ans: (a)
उत्तर एवं व्याख्या
1 (c) वूमैन सिंगल्स- स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने थाईलैंड ओपन का खिताब जीत लिया है।महिलाओं के एकल वर्ग के फाइनल में कैरोलिना ने तैवान के खिलाड़ी ताइ जू यिंग को 21-9, 21-16 से हराया।
2 (d) युगांडा में राष्ट्रपति चुनाव में योवेरी मुसोवेनी ने लगातार छठी बार जीत दर्ज की है। हालांकि, योवेरी मुसोवेनी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मुख्य प्रतिद्वंदी बॉबी वाइन ने चुनाव में राष्ट्रपति पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाए हैं। चुनाव कैंपेन के दौरान काफ़ी हिंसा हुई थी और दर्जनों लोग मारे गए थे. वोटिंग से पहले सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया था, जिसका इलेक्शन मॉनीटर्स ने विरोध किया था। युगांडा की आबादी का एक तिहाई हिस्सा यानी 35 साल से कम उम्र के लोग सिर्फ़ एक ही राष्ट्रपति को जानते हैं।
3 (b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) को एक मोटर बाइक-आधारित एंबुलेंस प्रदान की है, जिसे मुख्य तौर पर भीड़भाड़ वाली सड़कों और दूरदराज़ के स्थानों में रहने वाले लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।’रक्षिता’ नाम की इस बाइक-आधारित एंबुलेंस को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एक प्रमुख प्रयोगशाला ‘इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज़’ (INMAS) द्वारा विकसित किया गया है।
4 (b) मेजबान ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में हराकर 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया 19 जनवरी 2020 को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( ICC World Test Championship) में नंबर एक पहुंच गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर तीन पर फिसल गई है।
5 (a) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही जमुई जिले में स्थित नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य में राज्य के पहले पक्षी महोस्तव कालरव (Kalrav) का उद्घाटन किया। यह महोत्सव राज्य के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पक्षियों, विशेष रूप से प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने पक्षी महोत्सव के लोगो का भी अनावरण किया और अभयारण्यों में उपलब्ध पक्षियों पर एक कॉफी टेबल बुक भी जारी की।